जन अधिकार पार्टी वाराणसी के तत्वावधान में जिला मुख्यालय शास्त्री घाट पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसानों, मजदूरों और आम जनता की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव एडवोकेट रामकृष्ण त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य ने किया।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के किसान आज गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा मनमाने बिल भेजे जाने से गरीब उपभोक्ताओं पर भारी बोझ बढ़ गया है। पार्टी ने मांग की कि 300 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले परिवारों के बिल माफ किए जाएं।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब को उनके समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए “भारत रत्न” सम्मान देने की मांग की गई।इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।