चोर मस्त, पुलिस पस्त! वाराणसी में डॉक्टर के घर से 5 लाख की चोरी

रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत अवलेशपुर वृंदावन रोड स्थित जीवनदीप हॉस्पिटल के मालिक डॉ. गौरव त्रिपाठी के घर पर बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया।डॉ. गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश के कारण घर के आसपास अत्यधिक जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से उनकी पत्नी चुनार स्थित पैतृक आवास पर रह रही थीं और वे स्वयं भी कुछ दिनों से अपने घर नहीं आए थे।उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे उनके हॉस्पिटल के स्टाफ ने फोन कर घर में चोरी की सूचना दी। जानकारी मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि घर का लोहे का मुख्य गेट तोड़ा गया था। अंदर जाकर देखा तो आलमारियों और बेड के लॉकर तोड़कर चोरों ने सारा सामान बिखेर दिया था।डॉ. त्रिपाठी के अनुसार, चोर ₹1,45,000 नगद और करीब ₹3 लाख से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।

 कुल मिलाकर ₹5 लाख से अधिक की चोरी बताई जा रही है। हालांकि उनकी पत्नी की अनुपस्थिति के चलते आभूषणों का सटीक मूल्यांकन अभी नहीं हो पाया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गश्त और 112 पुलिस की मौजूदगी के दावों के बावजूद इस तरह की वारदातें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती हैं।लोगों का कहना है कि अगर नियमित गश्त होती, तो चोरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post