वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा में पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालने के मामले में कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, करीब 20 नाबालिगों ने "I LOVE Mohammed" लिखा हुआ तख्ती और बैनर लेकर जुलूस निकाला था।जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और नाबालिगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
डीसीपी काशी जोन कमिश्नरेट, गौरव कुमार ने बताया कि ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाती है और नाबालिगों के अभिभावकों को भी सूचित किया गया है।पुलिस ने कहा कि आगे भी किसी भी तरह के बिना अनुमति के जुलूस पर रोक के लिए सतर्कता बरती जाएगी।
Tags
Trending