कैंट थाना क्षेत्र के होटल सरीन इन में दोपहर पुलिस ने अचानक छापेमारी की। यह कार्रवाई डीसीपी प्रमोद कुमार के निर्देशन में एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा की टीम ने अंजाम दी।छापेमारी के दौरान होटल से चार युवतियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से होटल संचालकों और वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया कि पूछताछ में देह व्यापार का मामला सामने आया है। इसके साथ ही होटल के मानक और संचालन के नियमों के उल्लंघन के कारण होटल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।
Tags
Trending

