BLW सेन्ट्रल मार्केट में चाकूबाजी की घटना से मचा हड़कंप, दो युवक घायल — सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के BLW सेन्ट्रल मार्केट में दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तहरीर के मुताबिक भुल्लनपुर निवासी शुभम श्रीवास्तव (पिता: अतिस श्रीवास्तव) का उनके पुराने परिचित हर्षित दूबे से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान हर्षित ने गुस्से में आकर शुभम के चेहरे पर चाकू जैसी नुकीली वस्तु से वार कर दिया। 

बीच-बचाव के लिए आए रोहित सिंह (पिता: जितेंद्र सिंह) को भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुँचाया गया। मंडुवाडीह थाने में मुआ०अ०सं० 303/2025 के तहत धारा 118(1)/352/351(3) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की विवेचना उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा की जा रही है।छठ पूजा जैसे आयोजनों में हर साल यहाँ भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में बाजार में चाकूबाजी की यह घटना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा— “भुगतान की पेट्रोलिंग और असल में सक्रिय पुलिसिंग में बहुत अंतर है। घायल रोहित सिंह के पिता जितेंद्र सिंह ने कहा, “मेरे बेटे के साथ जो हुआ, उसके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी भीड़ वाले इलाके में पुलिस की अनुपस्थिति सुरक्षा की बड़ी चूक है।



Post a Comment

Previous Post Next Post