भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर अस्पताल में भर्ती, पसलियों में चोट के कारण ICU में उपचार जारी

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को पसलियों में गंभीर चोट लगने के बाद सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया।जानकारी के अनुसार, अय्यर को यह चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी। उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में दौड़ लगाते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इसी दौरान उनकी बाईं पसली पर जोरदार चोट लग गई।चोट लगने के तुरंत बाद वे मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौटे और बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि हुई, जिसके चलते उन्हें ICU में भर्ती करना पड़ा।

एक सूत्र ने PTI को बताया कि, “श्रेयस पिछले कुछ दिनों से ICU में हैं। रिपोर्ट में इंटरनल ब्लीडिंग का पता चलने के बाद उन्हें तुरंत भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें दो से सात दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखने का निर्णय लिया ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।टीम प्रबंधन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अय्यर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन अगले कुछ दिन उनकी रिकवरी के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post