छठ महापर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी स्कूलों में हाफ डे रहेगा। डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक DIOS भोलेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों से लेकर इंटर कॉलेज तक सभी बोर्ड के स्कूल दोपहर 12 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे।छठ पर बढ़ेगी भीड़, इसलिए लिया गया फैसला छठ व्रत के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं दंडवत और पैदल यात्रा करते हुए घाटों तक पहुंचती हैं। शहर में वृहद ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है, जिससे स्कूल बसों और वाहनों के फंसने की संभावना बनी रहती है।
बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए हाफ डे घोषित किया गया है।28 अक्टूबर को रहेगा पूर्ण अवकाश DIOS ने बताया कि 28 अक्टूबर को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और व्रत का समापन होगा। इस दौरान सुबह शहर में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। इसी को देखते हुए 28 अक्टूबर को जिले के सभी स्कूलों में पूर्ण अवकाश रहेगा।सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर यह निर्देश लागू होंगे।

