स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच युवा भाजपा नेता प्रशांत श्रीवास्तव ने मैदान में उतरने की घोषणा करते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने वर्तमान सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि, “मैं युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए संकल्पित हूं। भाजपा ने हमेशा विकास और राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी है। कायस्थ समाज शुरू से ही भाजपा के साथ खड़ा रहा है और आगे भी मजबूती से साथ रहेगा।
उन्होंने आगे कहा, “अगर पार्टी मुझ पर भरोसा करती है तो मैं यह चुनाव जीत कर दिखाऊंगा और वाराणसी के स्नातक वर्ग की आवाज बनूंगा।”स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रशांत श्रीवास्तव की सक्रियता और संगठन में उनकी पकड़ भाजपा को स्नातक एमएलसी चुनाव में मजबूत स्थिति में ला सकती है।
Tags
Trending