ब्रिगेडियर सौरभ सिन्हा ने किया एनसीसी शिविर-290 का निरीक्षण

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-290 जोरशोर से आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 9 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। शिविर में कुल 443 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिनमें 317 छात्र और 126 छात्राएँ शामिल हैं। 

शिविर का संचालन कर्नल रौशन वर्मा (कैम्प कमांडेंट) और लेफ्टिनेंट कर्नल ए. के. सिंह (डिप्टी कैम्प कमांडेंट) के नेतृत्व में किया जा रहा है। कैडेट्स को इस दौरान ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण के साथ वाद-विवाद, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी जानकारी दी जा रही है। गुरुवार को शिविर का निरीक्षण एनसीसी ग्रुप मुख्यालय 'अ' के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ सिन्हा ने किया। 

उनके आगमन पर कैडेट्स ने सेरेमोनियल गार्ड द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। ब्रिगेडियर सिन्हा ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता और अनुशासन की सराहना की तथा कैडेट्स को आगे भी देशभक्ति और सेवा की भावना से प्रेरित होकर कार्य करने का संदेश दिया। 

इस अवसर पर मेजर सत्य गोपाल, मेजर एस. के. दूबे, कैप्टन टी. ओनिमा रेड्डी, थर्ड ऑफिसर जगजीत सिंह, थर्ड ऑफिसर अशोक कुमार, सूबेदार मेजर दिगम्बर सिंह, सूबेदार रामलखन सिंह, सूबेदार कौशल कुमार और बीएचएम विजय कुमार समेत कई एनसीसी अधिकारी एवं प्रशिक्षक मौजूद रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post