वाराणसी में C.M Anglo Bengali Inter College में भव्य Alumni Meet 2025 का आयोजन, पुराने छात्रों ने साझा कीं यादें

वाराणसी के C.M Anglo Bengali Inter College में इस वर्ष का भव्य एलुमनाई मीट (Alumni Meet 2025) बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के पूर्व छात्रों को एक मंच पर एकजुट करना, उनके अनुभवों को साझा कराना और वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करना रहा।कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र, शिक्षकगण एवं प्रबंधन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पुराने विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के सुनहरे पलों को याद करते हुए विद्यालय से जुड़ी यादें और अनुभव साझा किए।कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यापकों की उपस्थिति ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया। सभी पूर्व छात्रों ने अपने विचार रखे और आपसी जुड़ाव बनाए रखने का संकल्प लिया।इस मौके पर अभिषेक श्रीवास्तव ‘गोलू’ ने कहा

जिस तरह हम किसी त्योहार पर घर लौटते हैं, उसी तरह हमें हर साल एक बार मिलना चाहिए ताकि हम एक-दूसरे की खुशियों और हालचाल में शामिल रह सकें।एलुमनाई मीट में हंसी, यादों और प्रेरणादायी किस्सों से भरा माहौल रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए इस परंपरा को आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post