डोमरी पड़ाव, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में दीपावली का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिताओं और स्वयं द्वारा बनाए गए सजावटी सामान से महाविद्यालय परिसर को अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया।महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया ने सभी छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा ने भी सभी को दीपावली की बधाई दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय में विशेष रूप से बाल विद्यालय, डोमरी के निदेशक मुकुल पाण्डेय, डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. प्रतिमा राय, दीपक गुप्ता, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. बलवंत सिंह, सीमा मिश्रा, वैशाली पाण्डेय, अंजलि विश्वकर्मा, सुश्री नेहा सिंह, डॉ. सुप्रिया दुबे, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम सहित कई शिक्षक–शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।महाविद्यालय परिसर में बच्चों और छात्राओं की मुस्कान और रंग-बिरंगी सजावट ने दीपावली के त्योहार का उल्लास और भी बढ़ा दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलन किया और एक-दूसरे को मिठाईयां वितरित कर खुशियाँ साझा कीं।यह आयोजन न केवल महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को समृद्ध करने वाला रहा, बल्कि छात्राओं में सौंदर्य और रचनात्मकता के प्रति उत्साह भी बढ़ाने वाला साबित हुआ।