बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव में दीपोत्सव कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने लक्ष्मी-गणेश पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।कार्यक्रम में संगीत शिक्षक हरेन्द्र पाण्डेय और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा आरती गीत प्रस्तुत किए गए। कक्षा 7 की छात्राओं आयुषी और सोनाक्षी ने लक्ष्मी अष्टक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी। नर्सरी के बच्चों ने भगवान राम के परिवार की झाँकी और संवाद प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा, छात्राओं आरूषी और अंजली ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विद्यालय निदेशक मुकुल पाण्डेय ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। कार्यवाहक प्रधानाचार्या सोनिया मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने दीया और फूलझड़ियाँ जलाकर दीपोत्सव की खुशियां मिलकर मनाईं।