सामाजिक विज्ञान संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संकाय छात्र सलाहकार डॉ. अरुणा कुमारी के निर्देशन में हुआ तथा इसे स्टूडेंट एडवाइजरी ऑफिस द्वारा सुव्यवस्थित रूप से समन्वित किया गया।दिनभर चले इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय बीएचयू के समृद्ध अकादमिक और सांस्कृतिक परिवेश से परिचित कराना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अशोक कुमार उपाध्याय, डीन, सामाजिक विज्ञान संकाय ने की। इस अवसर पर प्रो. अनुपम कुमार नेमा, डीन ऑफ स्टूडेंट्स, सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों एवं केंद्रों के समन्वयकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्रों द्वारा कुलगीत प्रस्तुति के बाद प्रो. अरुणा कुमारी ने स्वागत भाषण दिया और संकाय की नीतियों, उद्देश्यों व मूल्य प्रणाली से छात्रों को अवगत कराया।इसके बाद प्रो. उदय भान सिंह ने संकाय अध्यादेश पर व्याख्यान दिया, प्रो. तुषार सिंह ने हॉस्टल मैनुअल, और प्रो. सीमा तिवारी ने एंटी-रैगिंग उपायों पर जानकारी दी।
खेलकूद गतिविधियों पर प्रो. संदीप कुमार तथा छात्रों के मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य पर नित्यानंद तिवारी ने अपने विचार साझा किए।दोपहर के सत्र में विभिन्न केंद्रों के समन्वयकों ने अपने-अपने विषयों पर प्रस्तुति दी। प्रो. मनीषा मेहरोत्रा ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की कार्यप्रणाली और करियर अवसरों पर प्रकाश डाला।इसके पश्चात प्रो. आर. एन. त्रिपाठी ने छात्रों को प्रेरक संबोधन देते हुए शैक्षणिक अनुशासन, नैतिक आचरण और सेवा भावना के साथ विश्वविद्यालय जीवन को सार्थक बनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। दिनभर चला यह आयोजन प्रेरणा, उत्साह और संस्थागत गौरव का प्रतीक बना रहा।