लहुराबीर से निकली गोवर्धन पूजा समिति की भव्य शोभायात्रा, जयघोषों से गूंज उठा शहर

गोवर्धन पूजा समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी लहुराबीर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समिति के अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में आयोजित इस शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक लकी यादव एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने फीता काटकर किया।भव्य शोभायात्रा में लाल पगड़ी धारण किए हजारों यादव बंधु बाजे-गाजे, ढोल-नगाड़ों और “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” के जयघोषों के साथ शामिल हुए। पूरा मार्ग भक्ति और उल्लास से सराबोर नजर आया।

यात्रा में दर्जनों नृत्य-नाटिकाएँ और भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की झांकियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।यह यात्रा लहुराबीर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए नमो घाट पहुँची, जहाँ यह एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गई

।गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, श्रद्धा और सांस्कृतिक परंपराओं को सशक्त बनाना है। वहीं, अतिथियों ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएँ दीं।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post