अग्रसेन सेवा संस्थान के तत्वावधान में मैदागिन स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज परिसर में भव्य दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के सदस्य, महिलाएँ और बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों और महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें देखकर दर्शक झूम उठे।
कार्यक्रम में डांडिया नृत्य की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।कार्यक्रम के दौरान विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि समाज के लोगों को एकजुट करना और त्यौहारों को एक साथ मनाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गिरधारदास अग्रवाल, अनिल कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी और समाज के लोग उपस्थित रहे।

