मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के अबलेशपुर चुनार रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, नुवांव बाइपास निवासी सनी कुमार अपनी पत्नी प्रिंसी सिंह को मंडुवाडीह स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। प्रिंसी सिंह को अपने मायके गाजीपुर छठ पूजा में शामिल होने के लिए ट्रेन पकड़नी थी।सुबह करीब 4 बजे, जब दंपत्ति अमलेशपुर स्थित जॉर्जियन हॉस्पिटल के पास पहुंचे, तभी वहां स्थित शिवा काशी एन्क्लेव अपार्टमेंट से बह रहे गंदे पानी से बचने के लिए उन्होंने अपनी स्कूटी साइड की, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में प्रिंसी सिंह के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए, जबकि उनके पति सनी कुमार को हल्की चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है और दोनों पैर काटने पड़ सकते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवा काशी एन्क्लेव अपार्टमेंट से लंबे समय से सीवर का पानी सड़क पर बहाया जा रहा है, जिससे सड़क पर अक्सर फिसलन रहती है और आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सीवर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे चक्का जाम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

