भारतीय न्यूरोलॉजिकल एसोसिएशन का 32वां वार्षिक सम्मेलन आईएएनकॉन–2025 इस वर्ष पहली बार काशी में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के न्यूरोलॉजी विभाग के तत्वावधान में होगा।विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अभिषेक पाठक ने बताया कि इस बार सम्मेलन का उद्घाटन सत्र देश की वीरता को समर्पित होगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज जवानों और गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर 17 फीट ऊँची “कैप” की प्रतिकृति स्थापित की जाएगी।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बीएचयू कुलपति प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि होंगे ब्रिगेडियर अनर्बन दत्ता (गोरखा ट्रेनिंग सेंटर)। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र और चेयरमैन प्रोफेसर आर.एन. चौरसिया करेंगे।सम्मेलन में देश-विदेश से 2500 से अधिक प्रतिभागी और 1500 न्यूरोलॉजिस्ट शामिल होंगे।
इसमें पार्किंसन, मिर्गी, लकवा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तथा न्यूरोलॉजी की नई दिशाओं पर विचार-विमर्श होगा।उद्घाटन के उपरांत शाम को पद्म पुरस्कार प्राप्त प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य (जलतरंग) और प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र (मृदंग) अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी दौरान काशी की संस्कृति पर आधारित कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा।आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन केवल चिकित्सा विमर्श नहीं, बल्कि विज्ञान और संस्कृति के संगम का प्रतीक बनेगा।

