जिले के बिरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के प्रभारी CMS डॉ. भास्कर को सरकार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने और विभागीय लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) अमित कुमार घोष ने निलंबन आदेश जारी किया।सस्पेंशन लेटर में डॉक्टर के खिलाफ तीन मुख्य कारण बताए गए हैं —सरकार के संबंध में आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी करना।अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर से दवाएं लिखना।बायोमेडिकल वेस्ट (एक्सपायरी दवाओं) के निस्तारण के मानकों का पालन न करना।इन आरोपों के आधार पर डॉ. भास्कर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अयोध्या कार्यालय से अटैच कर दिया गया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया, जिसमें डॉ. भास्कर किसी के सवाल पर कहते नजर आए — “निकालो, हमारी क्यों निकालोगे?”इधर, भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभनाथ ने इस मामले में जयसिंहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
उन्होंने कहा, “सरकार और प्रशासन के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी अपराध है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी और कहा कि दोष साबित होने पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

