उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अलीगंज क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर अब "कबीरधाम" रखा जाएगा।सीएम योगी विश्व कल्याण आश्रम में आयोजित संत असंग साहब जी महाराज के तीन दिवसीय सत्संग और स्मृति प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। करीब 50 मिनट तक जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी बात की शुरुआत संत कबीरदास के दोहे पढ़कर की।मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश में 2017 से पहले धार्मिक स्थलों की जो हालत थी, वह किसी से छिपी नहीं है। लेकिन डबल इंजन की सरकार आने के बाद धार्मिक स्थलों के विकास में तेजी आई । पहले जो पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने में खर्च होता था, वह मंदिरों और तीर्थ स्थलों के विकास में लगाया जा रहा है।
उन्होंने मंच से बिना नाम लिए विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि “पहले की सरकारें तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त थीं, लेकिन अब यूपी में विकास और आस्था दोनों का सम्मान हो रहा है।”मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद संतों और श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि “कबीरदास जी ने समाज को एकता और मानवता का संदेश दिया, उसी मार्ग पर राज्य आगे बढ़ रहा है।”कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने संत समाज को सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कबीरधाम के विकास के लिए विशेष योजना तैयार करने की बात कही।

