जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां हिस्ट्रीशीटर राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह (40) की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, राजेश सिंह छठ पूजा के लिए फल लेकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।हमले में राजेश को तीन गोलियां लगीं — दो छाती में और एक सिर में। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।हत्या की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने थाने को घेर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
पुलिस के मुताबिक, राजेश सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें एसआई से मारपीट का मामला भी शामिल । फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी और हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है।

