उत्तर प्रदेश में 25 दिन बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली। राज्य के कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश और बूंदाबांदी जारी।झांसी, बदायूं और जालौन में झमाझम बारिश हुई, जबकि वाराणसी और लखनऊ में भी आसमान से फुहारें गिरती रहीं। बारिश से तापमान में गिरावट आई । वहीं किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा।पूर्वांचल के जौनपुर, बहराइच समेत कई जिलों में बादल छाए हुए और लगभग 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आखिरी बार दशहरे के दिन बारिश हुई थी, उसके बाद से प्रदेश में सूखा मौसम बना हुआ था।झांसी के मौसम वैज्ञानिक आदित्य सिंह ने बताया कि यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान के कारण हुआ, जिससे ठंडी और नमी वाली हवाएं उत्तर भारत की ओर बढ़ रही हैं।उन्होंने कहा, “अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना।मौसम विभाग ने राज्य के सभी 75 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया और किसानों को सलाह दी कि वे फसलों को नुकसान से बचाने के लिए कटाई और भंडारण कार्य फिलहाल रोक दें।बारिश के चलते आने वाले दिनों में राज्य का न्यूनतम तापमान तेजी से गिरने की संभावना जताई जा रही है।

