उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में एक शर्मनाक वारदात सामने आई। यहां इलाज के लिए आई एक महिला के साथ अस्पताल के सफाईकर्मी ने रेप किया। पीड़िता किसी तरह खुद को बचाकर बाहर निकली और सीधे पुलिस के पास पहुंची। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक, थाना कांट क्षेत्र का एक व्यक्ति पिछले तीन दिनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज के पुरुष मेडिसिन वार्ड में भर्ती था। उसे यूरिन से संबंधित बीमारी है और उसकी देखभाल के लिए उसकी भाभी अस्पताल में ही रुकी हुई थी।महिला ने अपने देवर के सही इलाज के लिए सफाईकर्मी से मदद मांगी। इसी बहाने आरोपी सफाईकर्मी उसे डॉक्टर के पास ले जाने का झांसा देकर स्टाफ बाथरूम की ओर ले गया और वहां कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया।घटना के बाद महिला ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत एकत्र किए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।मामले पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और आरोपी के खिलाफ रेप और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए।इस घटना से अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए ।

