केसरवानी वैश्य नगर सभा वाराणसी द्वारा आयोजित 46वां वार्षिकोत्सव, दीप महोत्सव एवं वैवाहिक परिचय समारोह नाटी इमली स्थित गणेश मण्डपम में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. एम.के. गुप्ता, तथा नगर अध्यक्ष गुलाब चन्द्र केशरी सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।समारोह में हजारों स्वजातीय बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महिला सभा द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।अराध्या केशरी और कृषा केशरी द्वारा प्रस्तुत श्रीराम स्तुति नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा वैवाहिक परिचय समारोह के अंतर्गत युवक-युवतियों का परिचय, बायोडाटा एवं फोटोग्राफ संकलन का कार्य भी किया गया।आयोजन में महिला सभा की संरक्षिका सतरूपा, सलोनी, पल्लवी, सीमा, गीता, रश्मी सहित कई पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेश केशरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संयोजक श्याम कुमार केशरी ने किया।

