थाना बड़ागांव पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में वांछित ₹25,000 के इनामी अभियुक्त तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, मृतक का आधार कार्ड और मुंबई का रेलवे टिकट बरामद किया।घटना 26 जनवरी 2025 को बड़ागांव क्षेत्र के ग्राम पुआरीकला में हुई थी, जहां करीब 65 वर्षीय व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में तेज बहादुर पटेल का नाम सामने आया, जो वारदात के बाद मुंबई भाग गया था। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी वीरापट्टी रेलवे स्टेशन से मुंबई भागने की कोशिश में है। पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और पकड़ा गया।
तेज बहादुर पर हत्या, लूट, चोरी, मारपीट व आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे उत्तर प्रदेश और बिहार में दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी का संबंध एक संगठित अपराध नेटवर्क से है, जिसे खत्म करने के लिए कार्रवाई जारी है।गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक अतुल कुमार सिंह (थाना प्रभारी बड़ागांव), उपनिरीक्षक संदीप पांडेय, अभिषेक राय, कृष्ण कुमार वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल आनंद सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। सर्विलांस सेल की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

