वाराणसी: सांसद खेलकूद थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न, 322 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया

24 और 25 अक्टूबर को जिला प्रशासन वाराणसी एवं थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ वाराणसी द्वारा सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में सांसद खेलकूद थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई।मुख्य अतिथि मेयर अशोक कुमार तिवारी और विशिष्ट अतिथि श्री शम्स तबरेज़ 'शम्पु', सचिव डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन वाराणसी रहे। 

प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में मो. अज़हर खान, सौरभ कुमार, खुशी सिंह, श्याम विकास मौर्य, मो. इसरार खान, दिनेश कुमार प्रजापति, देवेंद्र कुमार, संतोष राय, राशिद अहमद, जयप्रकाश यादव, रमाशंकर विश्वकर्मा, मो. आदाब, हर्ष पाठक सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।प्रतियोगिता में जनपद के कई स्कूलों और कॉलेज के कुल 322 छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों ने भाग लिया और विभिन्न वर्गों में पदक जीते। थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन वाराणसी के सचिव सैयद इमरान हुसैन ने इस प्रतियोगिता की सफलता की जानकारी दी।





Post a Comment

Previous Post Next Post