नगर निगम वाराणसी के सदन की बैठक में 2025-26 का पुनरीक्षित बजट पारित

नगर निगम वाराणसी के सदन की बैठक गांधी भवन, टाउनहॉल में महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के पुनरीक्षित बजट पर विचार-विमर्श करते हुए उसे अनुमोदित किया गया।बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी भी जताई। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त, पार्षदगण तथा संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

सत्र के दौरान शहर में संचालित होटलों और लॉज पर लगाए जाने वाले कर (टैक्स) को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। पार्षदों ने इस विषय पर अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज कराईं। नगर निगम प्रशासन ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।बैठक का समापन महापौर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।



Post a Comment

Previous Post Next Post