वाराणसी में नए धर्मशाला का उपराष्ट्रपति व मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

आगामी 31 अक्टूबर को वाराणसी में होने वाले भव्य समारोह को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने श्रीकाशी नाटकोदृइ नगर क्षत्रम परिसर का निरीक्षण किया। उनके साथ डीसीपी गौरव बंसवाल, एसीपी ट्रैफिक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने स्थल की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, मंच व्यवस्था, बैठने की सुविधा तथा पार्किंग की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।

बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 31 अक्टूबर को सिगरा स्थित नवीन धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन भी वाराणसी में उपस्थित रहेंगे। वे बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन भी करेंगे।उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन एक साथ मंच साझा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और प्रोटोकॉल की दृष्टि से प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।इस अवसर पर श्रीकाशी नाटकोदृइ नगर क्षत्रम के अध्यक्ष नारायण ने बताया कि “मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति दोनों के एक साथ वाराणसी आगमन से शहरवासियों में हर्ष और गर्व की भावना है। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल हो।”



Post a Comment

Previous Post Next Post