सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब “My Table” रेस्टोरेंट की पांचवीं मंजिल से एक युवक नीचे गिर गया। हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ। गंभीर रूप से घायल युवक सूरज सिंह (30 वर्ष), निवासी मधेपुरा (बिहार) की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर सिगरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए, जबकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रेस्टोरेंट के बाउंसरों ने सूरज को धक्का देकर नीचे फेंका, जिससे उसकी मौत हुई है। सूरज वाराणसी के रामकटोरा इलाके में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करता था।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या या दुर्घटना की दिशा में जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।

