ज्ञानवापी-आदि विश्वेश्वर पूजा-पाठ से जुड़े वाद की शनिवार को हुई सुनवाई में वादी शैलेंद्र कुमार योगिराज ने सिविल जज (सीनियर डिवीजन, फास्ट ट्रैक) की अदालत में नई अर्जी दाखिल की। उन्होंने सील किए गए वजूखाने की सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की।
अदालत ने इस अर्जी पर सुनवाई की अगली तारीख 22 नवंबर तय की है।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वजूखाने को सील किया गया था। हाल ही में उसकी सील पर लगा कपड़ा फट गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कपड़ा बदलने की अनुमति के लिए अदालत में अर्जी दी है। योगिराज ने सवाल उठाया कि सील इतनी जल्दी कैसे फट गई — यह जांच का विषय है। उन्होंने साजिश की आशंका जताते हुए मांग की कि कपड़ा बदलने की प्रक्रिया सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में हो और सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाए जाएं।
Tags
Trending

