दशाश्वमेध घाट पर बड़ा हादसा टला, नाविक ने दिखाई बहादुरी, दो पर्यटकों की बचाई जान

काशी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर रविवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया जब दिल्ली से आए दो पर्यटक गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद नाविक प्रेम सागर ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए दोनों की जान बचा ली।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पर्यटक गंगा स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देख नाविक प्रेम सागर तुरंत नदी में कूद पड़े और दोनों को बाहर निकाल लिया। जब पर्यटकों को किनारे लाया गया तो उनकी सांसें रुकने जैसी स्थिति थी। ऐसे में नाविक ने बिना देर किए दोनों को सीपीआर (CPR) देकर उनकी जान बचा ली। कुछ ही मिनटों में दोनों की सांसें सामान्य हो गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि घाटों पर पिछले कई दिनों से चेतावनी जारी की गई है कि कोई भी श्रद्धालु या पर्यटक गहरे पानी में न जाए।अधिकारियों ने बताया कि काशी के सभी 84 घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। प्रमुख घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं तथा बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है, ताकि श्रद्धालु निर्धारित सीमा से आगे न जा सकें।नाविक प्रेम सागर की तत्परता और साहस की बदौलत आज दो लोगों की जान बची, जिसके लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने उनकी सराहना की है।




Post a Comment

Previous Post Next Post