मिर्जापुर लूटकांड में एक तरफ जहां अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर सियासत जारी है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शनिवार को मिर्जापुर के चील्ह पहुंचे। कैश वैन लूटकांड में मारे गए गार्ड जय सिंह के परिजनों मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया। अजय राय ने यूपी सरकार से मृतक के आश्रितों को एक करोड रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि यह सुनने में आ रहा है कि रेलवे में मृतक आश्रित के रूप में इनकी नौकरी की बात चल रही थी। यदि ऐसा है तो तुरंत फैसला हो।
अजय राय ने आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि हर जगह अराजकता है। कौशांबी में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों को मार दिया गया। मिर्जापुर की घटना हो गई। हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज हुआ। लखनऊ में लाठी चार्ज हुआ। पूरे प्रदेश में कानून की व्यवस्था अब दुर्व्यवस्था में बदल चुकी है।