मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर क्षय रोगियों में पोषण पोटली का हुआ वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में 73 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया तथा मरीजों में फल का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षय रोग मुक्त अभियान के तहत देश 2025 तक क्षय रोग से मुक्त हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  2014 से ही समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। पीएम मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं।उन्होंने क्षय रोगियों का आह्वान किया कि पीएम मोदी के क्षय मुक्त भारत अभियान में सहयोग प्रदान करें तथा चिकित्सकों की सलाह हमेशा माने।  मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में चिकित्सकों की टीम क्षय रोग मुक्ति के लिए 24 घंटे कार्य कर रही है। 

  

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने कहा कि क्षय रोग के मरीजों को डाइट में हाई प्रोटीन को ज्यादा रखना चाहिए।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच कि गरीबों को बेहतर व स्वस्थ जीवन मिले, ऐसी उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए यहां पर क्षय रोगियों को पोटली वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल ने वादा किया कि पूरा समाज टीबी उन्मूलन के लिए जो भी सहयोग होगा उसे पूरा करेंगे इस दौरान मुख्य रूप से विधायक में पूर्व राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर पीयूष राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post