छात्रावास में साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की कमी से नाराज बीएचयू ब्रोचा के छात्रों ने किया चक्काजाम

 बीएचयू में बिड़ला के बाद अब ब्रोचा छात्रावास के छात्र साफ-सफाई की कमी और बेहतर सुविधा ना प्रदान किए जाने से BHU प्रशासन से परेशान हो कर मंगलवार की शाम छात्रों ने हॉस्टल के सामने चक्काजाम कर दिया। छात्रों का आरोप था कि हॉस्टल के मेस में खाना घटिया क्वालिटी का है। साफ पानी तक की व्यवस्था नहीं है। धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि छात्रावास में खाना सही नहीं मिल रहा। वाईफाई की समस्या पिछले कई दिनों से है। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा। छात्रों का कहना है कि इससे पढाई प्रभावित हो रही है। छात्रावास में साफ-सफाई की कमी का भी छात्रों ने मुद्दा उठाया। 

इसके अलावा मूलभूत समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। छात्रों के विरोध के देखते हुए मौके पर प्राक्टोरियल बोर्ड एवं पुलिस फोर्स पहुंच गए। ब्रोचा छात्रावास में 500 से अधिक छात्र रहते हैं। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि वार्डन उनकी शिकायतें लगातार अनसुनी कर रहे हैं। छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के मौखिक आश्वासन को ठुकरा दिया और लिखित आश्वासन मिलने पर धरना देने की बात पर अड़े रहे। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर विवि प्रशासन उनकी मांगों को जल्द नहीं सुनता तो आंदोलन करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post