काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के केएन उडप्पा सभागार कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईएमएस बीएचयू के आशुतोष कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि एलिग्जर का सालाना फेस्ट होता है। जिसके तत्वाधान में रक्तदान शिविर केएन उडप्पा सभागार में लगाया गया है। जैसा की इस समय डेंगू और वायरल फीवर बहुत तेज़ी से फैला हुआ है जिससे उन्हें ब्लड और प्लेटलेट की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज जितने भी रेजिडेंट डॉक्टर है उन्होंने अपना रक्तदान किया। उ
उन्होंने आगे बताया कि हमारे यहां जो बच्चे थैलीसीमिया से ग्रसित हैं जिन्हे हमेशा ब्लड ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है, इसके अलावा भी कई गंभीर बीमारियों में भी ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ती है। इसी को ध्यान में रख कर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में एमबीबीएस की थर्ड ईयर की छात्रा प्रीति वीना से बात करने पर उन्होंने बताया कि जो महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान अनीमिया से पीड़ित होती हैं उनमें खून की काफी कमी हो जाती है। इसी को ध्यान में रखकर हम लोगों ने आज ब्लड डोनेट किया। वही हैदराबाद तेलंगाना की एमबीबीएस की छात्रा से बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि ब्लड सबको डोनेट करना चाहिए, इससे कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। ब्लड डोनेट के बाद काफी स्फूर्ति रहती है। आज इस अवसर पर कुल 42 यूनिट ब्लड जमा हो चुका है और अभी भी रक्तदान जारी है।