शहर भर में फैल रहे डेंगू मलेरिया के रोकथाम हेतु और सुदृढ़ चिकित्सक व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी को ज्ञापन सोपा और शहर भर में फैले डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया एवं रहस्यमय बुखार को देखते हुए सरकारी चिकित्सालय में सुदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन खतरनाक महामारी से जनता ग्रसित है सरकारी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

आमजन के हितों के लिए सरकारी चिकित्सालय में सुगम चिकित्सा सुविधाजनक व्यवस्था सुदृढ़ हो इसकी हम मांग करते हैं और इस बाबत सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी को ज्ञापन सौप रहे हैं । उन्होंने अस्पताल में बेड बढ़ाए जाने, 2:00 बजे के बाद ब्लड जांच सहित अन्य जांच की सुविधा प्रारंभ किए जाने, डेंगू मलेरिया से मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण बाजारों में नकली दवाओ की खपत बढ़ गई है इस पर रोक लगाये जाने, महामारी पर अंकुश लगाने के लिए शहर में दो शिफ्ट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम को फागिंग करने का आदेश दिए जाने सहित 10 सूत्रीय मांगे की। वहीं सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने ज्ञापन लेते हुए जल्द मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post