सीवर सफाई के नाम पर कबीर चौरा की खोदी गई सड़क, आवागमन बाधित होने से लोग हुए परेशान

कबीर चौरा क्षेत्र में सीवर सफाई के नाम पर खोद कर छोड़े गए सड़को से कबीर चौरा निवासियों का जीना दूभर हो गया है। घरों में नलों में सीवर का पानी आने लगा है। गली गली में सीवर का पानी इस खुदाई के कारण भर रहा है। 


डेंगू के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्रीय लोग डरे व सहमे हुए है। बीच सड़क पर खुदाई कर छोड़ने के कारण व्यवसाय ठप्प हो गया है। व्यापारी भुखमरी के कगार पर है। दिन भर कबीर चौरा पिपलानी रोड पर खुदाई के कारण जबरजस्त जाम लग रहा है। 


जबकि इस रोड से अनेको एम्बुलेंस व बच्चो के स्कूल की गाड़ियां घंटो जाम में फस रहे है लोग अपने घरों तक नही पहुँच पा रहे है। आज क्षेत्रीय लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। उपस्थित लोगो ने प्रशासन से शीघ्र इस समस्या का समाधान निकाले अन्यथा जोरदार धरना प्रदर्शन करने को कहा। 


लोगो ने बताया कि पूरे सड़क पर मलबा फेका गया है जगह जगह जनरेटर मशीनें रखी गई है जो जाम का कारण बना हुआ है। यदि समस्या का समाधान नही हुआ तो क्षेत्रीय लोग प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post