बीएचयू शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में आयोजित रोज़गार मेले में 208 अभियार्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने किया संबोधित

वाराणसी में डाक विभाग के तत्त्वावधान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल उपस्थित रही ।आयोजन के नोडल अधिकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव रहे। 

बता दे कि इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। देश भर से नई भर्तियों में चयनित होने वाले अभ्यर्थी भारतीय डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में कार्य करेंगे।


रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। 



पूरे देश मे 51000 लाभार्थी को नियुक्ति पत्र मिला। वही बीएचयू कृषि विभाग में आयोजित कार्यक्रम में 208 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहनिया विधायक सुनील पटेल, कुल सचिव भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू राजन श्रीवास्तव सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post