पत्रकार पर बीएचयू अस्पताल में हुए हमले को लेकर अमिताभ ठाकुर ने जताया विरोध, कहा- नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे प्रदर्शन

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि 21 सितंबर को पत्रकार ओंकार नाथ के साथ बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड में बाउंसरों द्वारा किए गए अपराधिक हमले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है इसी प्रकार कल पत्रकार प्रहलाद पांडे पर पुनः बीएचयू के बाउंसरों द्वारा किए गए अपराधिक हमले के मामले में अब तक थाना लंका में एफआईआर तक दर्ज नहीं हुआ।

उन्हेंने कहा कि यह स्थिति अत्यंत ही गंभीर है और प्रशासन द्वारा इन बाउंसरों को खुला प्रश्रय दिए जाने की ओर इशारा करता है। उन्होंने अविलंब इन दोनों मामलों में समस्त दोषी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है और कहां कि यदि 28 सितंबर तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो आजाद अधिकार सेना और वे स्वयं 29 सितंबर से बीएचयू इमरजेंसी वार्ड के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post