पड़ाव-रामगनर मार्ग पर सोमवार को अतिक्रमण हटाने गई पीडब्ल्यूडी की टीम को भारी विरोध झेलना पड़ा। पर्याप्त पुलिस बल होने के बावजूद भी स्थानीय दुकानदार और लोग डंट कर खड़े रहे। इस दौरान व्यापारी नेता और पुलिस बल में नोकझोंक भी हुई। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौका देख कर निर्माणों को ढहाया।
रामनगर के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि बिना नोटिस और बिना क्षतिपूर्ति दिए मकान और दुकान तोड़े जा रहे हैं। अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने जुलूस निकाला। सोशल मीडिया पर भी लगातार अपील करते रहे। पुलिस व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बंद कमरे में बैठक की। इसके बाद तीन बजे पूरी फोर्स पीएसी की तरफ चल दी। प्रदर्शनकारी भी वहीं पहुंचे। पुराने सिनेमा घर के पास पहुंच कर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। महिलाएं जेसीबी पर चढ़ गए। मामला बिगड़ता देख भाजपा के क्षेत्रीय नेता विनोद सेठ बिन्नी ने अपना अतिक्रमण खुद हटाना शुरू कर दिया। यह देखते ही दस्ते ने पहले उन्हीं का निर्माण ढहा दिया। कांग्रेस नेता और पूर्व सभासद गोपाल मौर्य की दुकान पर भी बुलडोजर चलाया गया।