वाराणसी में बस हादसा : ड्राइवर-कंडक्टर समेत आठ यात्री घायल, तीन गंभीर, 25 लोग बस में सवार थे

वाराणसी के थाना चौबेपुर क्षेत्र में रजवाड़ी पूल के पास बड़ा हादसा हो गया। वाराणसी से गाजीपुर जा रही अम्बेडकरनगर डिपो बस 20 फीट नीचे खाई में पलट गई। बस में 20-25 यात्री सवार थे। जिसमें 5 लोगों हल्की और 3 लोगों को गंभीर रूप से चोट लगी है। सभी को एम्बुलेंस की मदद से दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

20 फीट नीचे गिरी बस, मची चीख-पुकारवाराणसी में दोपहर करीब 12 बजे अंबेडकर नगर डिपो की बस वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा कि रजवाड़ी पुल के पास 100 मीटर पहले सड़क के नीचे करीब 20 फीट नीचे गिर कर पलट गई। घटना के दौरान बस में मौजूद लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को भेजा अस्पताल

सूचन पर आई पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बस से बाहर निकाला। हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है। ड्राइवर कंडक्टर सहित 8 आदमी घायल हैं। घायलों को तुंरन्त उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया है। अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज चल रहा ह। मौके पर स्थिति सामान्य है।

इस पूरे मामले में चौबेपुर इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर बस 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई थी। बस में 25 लोग सवार थे। जिसमें आठ लोग घायल हुए घायलों को मंडलीय अस्पताल सहित आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया वहीं जो यात्री सुरक्षित थे उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठकर रवाना किया गया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post