इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में अमेरिका के बोस्टन कॉलेज के छात्र के विदाई समारोह का हुआ आयोजन

 लंका स्थित इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में अमेरिका के बोस्टन कालेज के छात्र लुकेश वशिष्ठ को विदाई समारोह में विदाई दी गई। लुकेश वशिष्ठ पिछले तीन महीने से इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में अंग्रेजी, योगा, हिंदी, कंप्यूटर एसेंबलिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, एवं कैरियर काउंसलिंग की कक्षाएं संचालित कर रहे थे।विद्यालय द्वारा आयोजित विदाई समारोह में पत्रकारों से अपने अनुभव सांझा करते हुए लुकेश वशिष्ठ ने बताया कि भारतीय छात्रों में सीखने की अद्भुत ललक और अपार ऊर्जा है बस उनको सही दिशा निर्देशन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मैंने भी यहां के छात्रों और शिक्षकों से बहुत कुछ सीखा। भारत और भारत में काशी की बात ही अनोखी है।



विद्यालय के निदेशक डा सुमन कुमार मिश्र ने भी अमेरिका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत किया जिसमें उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य काशी के छात्रों को अमेरिकी छात्रों से और अमेरिकी छात्रों को काशी के छात्रों से जोड़ उन्हें अंतर्राष्ट्रीय नागरिक बनाना है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक संध्या मिश्रा, प्रधानाचार्य पी मधु, शैक्षणिक सलाहकार जयंती सामंत, उप प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post