बाबा भोले की नगरी काशी कृष्ण जन्मोत्सव के रंग में सराबोर नजर आयी। गली मोहल्लों के प्रत्येक घरों मंदिरों से लेकर थाने और चौकिया पर लड्डू गोपाल के प्राकट्य उत्सव की घूम रही। पुरी काशी नगरी नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की सहित भगवान श्री कृष्ण हर हर महादेव के तारों से गूंजायमान रही।
इसी कड़ी मे चौक थाने पर पूरे थाना परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया छोटे छोटे खिलौनों की सजावट एवं भक्ति गीतों से पूरा थाना परिसर गुलजार रहा। भजन गायक राजन तिवारी ने अनेको भक्ति गीतों की प्रस्तुति से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
लड्डू गोपाल का जन्म होते ही देर रात तक लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने फीता काट कर प्रभारी निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर ,एस, गौतम ,थाना प्रभारी चौक शिवाकांत मिश्रा सहित कई अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
इसी क्रम में लक्सा थाने में भी भव्य सजावट कर अलौकिक झांकी सजाई गई। जिसे देखने वालों का तांता लगा रहा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने लोगो का अंगवस्त्रम से स्वागत व अभिनन्दन किया।
देर रात तक भजन ग्रुप अनूप कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ भजनों की प्रस्तुति से सबको झुमाया कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसी कड़ी मे थाना दशाश्वमेध में भी भव्य जन्माष्टमी महोत्सव मनाया भगवान । श्री कृष्ण की गुफा दार आकर्षक झांकी सजाई गई
माता वैष्णव के गुफा के स्वरूप मे सजावट की गयी वही माता वैष्णव देवी को भी विराजमान किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा देर रात तक लोगो ने एक दूसरे को जन्माष्टमी की बधाई देते रहे वही थाना परिसर में नामचीन कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों पर लोग झूमते रहे।
इसी क्रम में चिताईपुर थाने पर भी जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान थाना परिसर को झालरो से सजाया गया । वही थाना परिसर में लड्डू गोपाल की अलौकिक झांकी सजाई गई । भजन संगीत का भी कार्यक्रम चलता रहा ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा,चितईपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव,सुंदरपुर चौकी इंचार्ज ईश्वर दयाल दुबे,हेड कांस्टेबल राकेश सिंह,हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह,आदि के साथ थाने और चौकी के लोग बढ़ चढ़ कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर अपनी अपनी सहभागिता दी
वही चितईपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव ने कहा की अभी नया थाना है हम सब ने बहुत मेहनत किया जिससे थाना जगमग लग रहा है हमने छेत्रीय पार्षदों के अलावा यहा के जानता के लिए प्रसाद की भी उत्तम व्यवस्था की है ।इसी कड़ी में पार्षद सुरेश पटेल ने भी बताया की थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने उन्हें बुलाया है वो यहां आकर श्री कृष्ण के दर्शन के साथ ही प्रसाद ग्रहण किया ।