लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मण्डल द्वारा रविवारी वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। रंग बिरंगे फूलों से लीलाधर की भव्य झांकी सजाई गई जिसे भक्त दर्शन करके निहाल हो गये। मंदिर परिसर मे फूलों से सजे पर्वत पर बाबा विश्वनाथ की गोद में प्रभु श्याम विराजमान थे। फूहारो के बीच बाबा काशी विश्वनाथ की मनमोहक छवि सजाई गई ,जो आकर्षण का केंद्र बनी रही।
संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज मंत्री अजय खेमका के साथ भक्तों ने प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।भजन संध्या में श्री श्याम मंडल श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल श्री श्याम परिवार के गायक भक्तगण ने भजन गणेश वंदना से प्रारंभ किया , कोलकाता से आई भजन गायिका करिश्मा चावला के भजनों पर भक्तजन झूमते नाचते रहे मंदिर परिसर को कामिनी पत्ती रंग बिरंगे फूलों से सजाया जो अद्भुत लग रहा था। प्रभु को छप्पन भोग का प्रसाद लगा जो भक्तों में वितरण हुआ रात्रि में प्रभु की आरती मंदिर के पुजारी संजय ने की । संयोजन में , अध्यक्ष दीपक बजाज मंत्री अजय खेमका सुरेश तुलस्यान राजेश तुलस्यान प्रमोद बजाज दीपक तोदी आदि का सहयोग रहा ।