नाबालिक लड़की को दो दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया। यह मामला नई बस्ती कोटवा थाना लोहता का है जहां लोहता निवासी रेयाज अहमद की पुत्री मेला देखने गई थी। वहां पर झूला झूलने के बाद उसके परिचित शकील ने चाट खिलाने के बहाने उसे बहला फुसलाकर अपने बहन के घर दो दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखा। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके साथ दो दिनों तक लगातार दुष्कर्म किया गया। जिसका सहयोग शकील की बहन भी करती थी। मौका मिलने पर पीड़िता किसी तरह से वहां से निकल कर अपने घर भाग गई।
इसके पूर्व पीड़िता के घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की थी और चौकी पर तहरीर भी दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जब पीड़िता के साथ घरवालों ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया पर उस पर भी कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। आज पीड़िता का परिवार पुलिस कमिश्नरेट अधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया। इस मामले पर अधिकारी ने आश्वाशन दिया की पीड़िता के साथ न्याय होगा। इस मामले पर जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Tags
Trending