दुर्गा पूजानोत्सव के सफल आयोजन को लेकर गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की बैठक संपन्न, सर्वसम्मति से पंकज सिंह 'डब्लू' संरक्षक समिति में हुए शामिल

गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब देवनाथपुर वाराणसी द्वारा क्लब के सदस्यों संग एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें आगामी दुर्गा पूजानोत्सव के सफल और विशिष्ट आयोजन को लेकर के चर्चा की गई। ये बैठक क्लब के अध्यक्ष लालू शास्त्री की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई। 

वहीं बैठक के दौरान के.टीवी के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह 'डब्लू' को सर्वसम्मति से क्लब का सदस्य बनाया गया। अध्यक्ष लालू शास्त्री द्वारा पंकज सिंह डब्लू को अंग वस्त्रम पहनाते हुए संरक्षक समिति में शामिल किया गया। इस बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति में दो अन्य मृणाल पात्र एवं राहुल गुप्ता को भी क्लब का सदस्य चुना गया। 

सभी सदस्यों ने क्लब के नए सदस्यों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर बैठक का संचालन चंद्रशेखर तुलस्यानी ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन अमर बोस ने दिया। बैठक में विश्वजीत बनर्जी, दीपांकर बनर्जी, शिवम दास,  राहुल दास, शंभू नाथ डे, शंकर बनर्जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post