काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित परीक्षा नियंता कार्यालय पर आज छात्रों और सुरक्षा कर्मियों में जमकर धक्कामुक्की हुई। सैकड़ो की संख्या में छात्र परीक्षा नियंता कार्यालय पहुंचे थे, और परीक्षा नियंता चीफ प्राक्टर को ज्ञापन देना था। छात्रों का कहना है cuet से पीएचडीप्रवेश को लेकर जब छात्रों ने हस्तक्षेप किया और इसका विरोध किया तो 25 दिन बाद बुलेटिन जारी किया गया वह बुलेटिन बेहद ही विरोधाभास है और अभ्यर्थी तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि वह क्या करें ।
इस संदर्भ में आज छात्र परीक्षा नियंता कार्यालय पर ज्ञापन और धरना देने आए थे इस बीच बीएचयू प्रशासन की ओर से महिला सुरक्षा गार्ड्स को लगाया गया चुकी हमारे साथ धरने में एक भी छात्रा नहीं है हम छात्रों के साथ धक्का मुक्की की गई है उन्होंने कहा कि बीएचयू प्रशासन की मंशा साफ है कि वह छात्रों के ऊपर मुकदमा कराना चाहती है । आपको बता दे कि घंटों विरोध धक्कामुक्की के बाद परीक्षा नियंता नीचे पहुंचे और छात्रों से बात किया परंतु कोई भी निर्णय नहीं निकल सका। छात्र अभी भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मी लगा दिए गए हैं।