दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने घोसी उपचुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया दी। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की एकतरफा हार पर कहा कि समाजवादी पार्टी की जीती हुई सीट थी, जिसे वह बरकरार रखने में कामयाब हुए। साथ ही कहा कि विपक्ष जब हारता है तो ईवीएम और निर्वाचन आयोग पर ठीकरा फोड़ता है। ईवीएम में धांधली का रोना रोता है। लेकिन घोसी उपचुनाव के परिणाम के बाद विपक्ष मौन है। जयवीर सिंह ने कहा कि हम लोग अपनी हार को स्वीकार करते हैं।
हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। 2024 में यूपी की 80 लोकसभा सीटें जनता बीजेपी के झोली में डालने का काम करेगी। सनातन धर्म पर की जा रही टिप्पणी को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि षड्यंत्र के तहत हमारे धर्म पर हमला किया जा रहा है। वही वाराणसी संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनके समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए आदेश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है। उनका धर्म और दायित्व है वह वाराणसी की चिंता करते हैं और वह जब भी आते हैं तो काशीवासियों को सौगात देकर जाते हैं। वह सौभाग्य है कि गंगा मैया का उनपर आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि 2024 में वह प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे।