विश्व धरोहर में शामिल रामनगर की रामलीला का आरंभ 'चुप रहो..... सावधान.....!' की आवाज के साथ अनंत चतुर्दशी को हो गया। लीला में पहले दिन रावण जन्म की लीला हुई। जन्म होते ही रावण ने यज्ञ कर ब्रह्मा जी से वानर और मनुष्य के हाथो ना मारने का वरदान मांगा।
जिसके पश्चात नारद जी और अन्य देवगण की प्रार्थना सुन कर भगवान विष्णु ने राम जी के रूप में मानव जन्म लेने की आकाशवाणी की। हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी रामनगर का राज परिवार से शाही सवारी निकलते ही हर हर महादेव के नारे के साथ लोगो ने कुंवर अनंत नारायण सिंह का अभिनंदन किया।
लीला में आज
लीला के दूसरे दिन भगवान श्री राम के जन्म , विराट दर्शन , बाल लीला का प्रसंग संपादित किया जाएगा ।
Tags
Trending