थाईबॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने हासिल किया तीसरा स्थान

थाईबॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन द्वारा 15 से 17 सितंबर तक एल.बी.स्टेडियम (बाक्सिंग हाल) हैदराबाद में आयोजित नेशनल थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरला, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली समेत 19 राज्यों के 435 प्लेयर्स और 80 ऑफिसियलस ने भाग लिया। विजेता टीम का खिताब महाराष्ट्र और उपविजेता टीम का खिताब असम ने जीता।  


उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक और पांच रजत पदक समेत कुल 10 पदको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि तेलंगाना के स्पोर्ट्स मिनिस्टर अंजनेय गौड़ एवं स्पेशल गेस्ट विधायक गौतम चाबुकस्वर थे। थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की तरफ से पांच ऑफिशियल रेफरीशिप डिप्लोमा किया। उत्तर प्रदेश टीम रिप्रेजेंटेटिव सैयद इमरान हुसैन, टीम कोच अजहर खान, टीम मैनेजर अवधेश कुमार थे। 


थाईबॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन के चेयरमैन पाशा याकूब अत्तार, प्रेसिडेंट संतोष खैरनार, जनरल सेक्रेटरी महादेव खराडे, टेक्निकल डायरेक्टर डॉक्टर यूनुस ने बताया गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सिलेक्शन 26 से 28 दिसंबर तक काठमांडू नेपाल में आयोजित होने वाली साउथ एशियन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। सभी पदक विजेता खिलड़ियो को थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारीयों ने बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post