उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री पर एक टिप्पणी का हवाला देते हुए सर्किट हाउस में केशव ने कहा कि यह सब नए मुल्ले हैं। ज्यादा प्याज खा रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी पलटवार किया। अजय ने कहा कि राजनीति में केशव मौर्य से वरिष्ठ हूं। वह जिम्मेदार पद पर हैं, बयान देते समय मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने केशव के बयान को बचकाना करार दिया और कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए सनातन धर्म की बात करते समय उपमुख्यमंत्री को यह ध्यान रखना चाहिए कि सनातन धर्म के संतों के आंदोलन में मुझे जेल भेजा गया, केंद्र सरकार ने रासुका (एनएसए) लगवाया।